रामपुर, जुलाई 24 -- सोशल मीडिया पर भगवान राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बुधवार शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने प्रभु श्रीराम को लेकर अपमान जनक पोस्ट डालकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था। हिंदू संगठनों ने पोस्ट देखा तो वह विरोध के उतर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही पहले यूपी और फिर रामपुर पुलिस से पोस्ट डालने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में आते ही कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही टिप्पणी करने वाले युवक कि गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि टिप्पणी करने वाले आरोपी संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव बेरखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत...