आगरा, नवम्बर 26 -- एकता क्षेत्र निवासी एक महिला को इंस्टाग्राम पर अनजान से दोस्ती करना भारी पड़ गया। आरोपित युवक ने महिला को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। दोस्ती की। बातों में उलझाया। अश्लील फोटो और वीडियो ले लिए। बात बंद करने पर वह सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पर्व इंस्टाग्राम पर भूपेन्द्र सिंह गुर्जर नामक व्यक्ति ने दोस्ती का संदेश भेजा था। आरोपित ने खुद को बड़ा अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उन्हें रोजाना मैसेज कर दोस्ती का दबाव बनाया। बातचीत हुई। जाने अनजाने में आरोपित ने आपत्तिजन फोटो और वीडियो ले लिए। जब पीड़िता ने बात करना बंद किया, तो आरोपी ने उनकी अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर अप...