नई दिल्ली, जून 4 -- उत्तर जिला पुलिस ने लाहौरी गेट में कपड़ा कारोबारी से 35 लाख रुपये की लूट में शामिल चार बदमाशों को दबोच लिया है। पुलिस ने 33.90 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। इस वारदात को दो प्रदेशों के बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर योजना बनाकर अंजाम दिया था। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि सोमवार को कटरा नील में कपड़ा कारोबारी के शोरूम में फायरिंग कर 35 लाख रुपये की लूट हुई थी। बदमाशों ने विरोध करने पर शोरूम में फायरिंग भी की थी। पुलिस ने पीड़ित विक्की जैन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया। स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित और एसएचओ योगेश्वर सिंह की देखरेख में 34 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरे देखते लोनी से बागपत पहुंचे : डीसीपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों के आने और भागने ...