गौरव चौधरी। गुरुग्राम, अगस्त 20 -- गुरुग्राम के शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में हुई साढ़े आठ किलो सोने डकैती मामले में खुलासा हो गया है, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से संपर्क कर दस लोगों का एक नया गैंग बनाया गया। इस गैंग ने बेहद शातिराना तरीके से इस बड़ी लूट को अंजाम दिया।तीन बदमाश गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 ने मंगलवार को तीन आरोपियों को दबोचकर इस हाई-प्रोफाइल डकैती की गुत्थी सुलझाई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड उनसे कभी नहीं मिला और न ही वे उसका असली नाम या पता जानते हैं। मास्टरमाइंड ने इंस...