नई दिल्ली, मई 9 -- लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। इसके मुलाकात के बहाने से युवती को मिलाने के लिए बुलाया। होटल में ले जाकर रेप किया। इसके बाद शादी झांसा देता रहा। फिर यौन शोषण के बाद शादी को भी मना कर दिया है। पीड़िता ने कोलकाता के प्रगति मैदान थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटनास्थल लखनऊ पाए जाने पर विवेचना आलमबाग पुलिस को ट्रांसफर हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने मऊ से आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। कोलकाता निवासी युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए अगस्त 2024 में मऊ निवासी मो. फैसल से हुई थी। आरोपित रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाता है। कई बार बातचीत होने के बाद मो. फैसल ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा। फिर सात फरवरी 2...