नोएडा, मई 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की सात बाइक बरामद की। बदमाश चोरी की बाइक को बेचने के लिए इंस्टाग्राम पर उसका फोटो लगाते थे। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गुरुवार की रात भाटी गोल चक्कर के समीप से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान अमन निवासी रानोली लतीफपुर ग्रेटर नोएडा और प्रियांशु राठी निवासी गुठावली खुर्द बुलंदशहर के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से पता चला कि पकड़े गए दोनों बदमाश बाइक चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से जो बाइक बरामद कीं, इनमें से चार बाइक ग्रेटर नोएडा से चोरी की गई थीं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अमन अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर चोरी की बाइक का ...