रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर उनके नाम और तस्वीरों का उपयोग कर एक फर्जी आईडी बनाई गई है। इस आईडी के माध्यम से उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं और अश्लील भोजपुरी गाने पोस्ट कर उनकी सामाजिक छवि को धूमिल किया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि फेक आईडी के जरिए उनकी निजी तस्वीरों में छेड़छाड़ कर उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उनकी और उनके रिश्तेदारों की तस्वीरों का भी गलत इस्तेमाल कर अपमानजनक तरीके से दिखाया जा रहा है। महिला ने कहा कि इस फर्जी आईडी के जरिए उनके परिजनों और मोहल्ले के लोगों को फॉलो रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है, जिससे उनका सामाजिक जीवन और ...