बुलंदशहर, जून 16 -- सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी आईडी बनाकर दंपति को परेशान कर दिया है। दंपति की अश्लील फोटो को पोस्ट करने की धमकी देने के बाद अभद्र टिप्पणी कर उनका उत्पीड़न कर रहा है। पीड़ित दंपति ने परेशान होकर खुदकुशी की चेतावनी दी है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में डिबाई क्षेत्र के मोहल्ला निवासी पीड़िता महिला ने बताया कि बीते कुछ समय से अज्ञात व्यक्ति उनका एवं उनके पति का उत्पीड़न कर रहा है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना रखी है, जिस पर उनकी फोटो का दुरुपयोग कर पोस्ट कर रहा है। उनकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। उनकी सोशल मीडिया आईडी पर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहा है और उनके परिचितों को अश्लील मैसेज भेज रहा है। प...