मेरठ, जून 7 -- मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवती को अपहरण की धमकी दी गई। युवक ने आईडी को फर्जी बताते हुए साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना दौराला ग्राम लोहिया निवासी मुतलिब सैफी ने बताया कि मामा के रिश्तेदार ने लड़की का रिश्ता तय कर रखा है। लड़की का रिश्ता टूट गया था। रिश्ता टूटने के मामले में मुतलिब सैफी को जिम्मेदार मानकर जिला गाजियाबाद के खोड़ा थाने में तहरीर दी थी। परिवार के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। रिश्ते में खर्च हुए दो लाख रुपये जुर्माने के तौर पर अदा किए थे। पीड़ित मुतलिब सैफी ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाकर युवती को धमकी भरे मैसेज और अपहरण की धमकी दी गई है। युवती कहना है कि इंस्टाग्राम पर बनी आईडी क...