गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंस्टाग्राम पर एक युवक के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसके जानकारों को मैसेज भेजे हैं। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज की है। मानेसर के नाहरपुर निवासी प्रदीप यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भिवानी के भुरटाना का रहने वाला है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम व फोटो का प्रयोग करके इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है। अज्ञात व्यक्ति इस फर्जी आईडी से उसके जानकारों को भ्रामक मैसेज भेज रहा है। साइबर पुलिस ने मामले की जांच करके अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...