आगरा, मई 3 -- शोसल मीडिया एकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस इस युवक की तलाश कर रही है। इंस्टाग्राम आई की भी जांच की जा रही है। कोतवाली जलेसर के गांव हसनगढ़ निवासी फैजान पुत्र मिजुद्दीन अहमद ने एक्स पर हिन्दू सेना एकाउंट से दो मई को एक पोस्ट की है। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा है। जानकारी मिलने पर पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की गई। जांच में पता चला कि जिद्दी बॉय यूपी शहंशाह से पाकिस्तानी इंस्टाग्राम आईडी फातिमा की पोस्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का कमेंट किया। इसमें कार संख्या यूपी 82वाई 8316 की जांच की गई तो यह नंबर बाइक का निकला है। यह बाइक नवल किशोर पुत्र गुमान सिंह निवासी नगला इमलिया थाना पिलुआ के नाम से पंजीकृत है। दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि जो कमेंट किया है वह राजद्रो...