खंडवा, नवम्बर 10 -- सोशल मीडिया के ज़माने में एक साधारण Hii मैसेज ने मध्य प्रदेश के खंडवा के एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। इंस्टाग्राम पर पड़ोसी महिला को Hii वाला अभिवादन भेजना युवक दिनेश को इतना महंगा पड़ा कि उसे अस्पताल तक पहुंचना पड़ा। यह सनसनीखेज मामला खंडवा के मोघट रोड थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर खैगांव का है। रविवार को हुई इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना दिया है। घटना के बाद घायल युवक दिनेश पाल को मोघट पुलिस ने हमलावरों के चंगुल से छुड़ाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर और सिर पर सात टांके आने की पुष्टि की है। घायल दिनेश ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने की वजह से वह घर पर था। इसी दौरान उसकी पड़ोसी महिला ने इंस्टाग्राम पर उसे फॉलो किया। दिनेश के मुताबिक, महिला उसकी सोशल ...