मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। भावनपुर के रसूलपुर औरंगाबाद गांव में पड़ोसन की फोटो इंस्टाग्राम पर लाइक करने पर बवाल हो गया। महिला ने पड़ोसी युवक से अपनी इंस्टाग्राम पर आईडी बनवाई थी और युवक ने आईडी बनाने के बाद महिला की फोटो अपलोड कर लाइक कर दी। जानकारी होने पर महिला के पति ने परिजनों के साथ मिलकर युवक के घर पर हमला बोल दिया और जमकर पथराव किया। युवक के पिता और भाई घायल हो गए। इन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने मंगलवार को अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल पड़ोसी युवक चिरंजीव की मदद से बनाया था। युवक ने प्रोफाइल बनाकर इस पर कुछ फोटो डाल दिए। चिरंजीव ने इन फोटो को लाइक भी कर दिया। मंगलवार शाम महिला का पति घर आया तो उसे पत्नी के मोबाइल में इंस्टाग्राम मिला। पूछताछ की तो ...