हापुड़, जुलाई 17 -- हापुड़। नली हुसैनपुर गांव के तीन युवकों ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ पोस्ट करने और कांवड़ियों पर हमले की धमकी दी है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गांव नली हुसैनपुर निवासी अमित कुमार ने तहरीर दी। उसने बताया था कि एक सप्ताह से दो सगे भाई और दूसरे वर्ग का एक युवक इंस्टाग्राम पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ गाली-गलौज भरी पोस्ट डाल रहे हैं। आरोपियों ने धमकी दी है कि वह अपने गांव से गुजरने वाली डाक कांवड़ को रोककर जानलेवा हमला करेंगे। लोगों ने इस पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी पोस्ट से माहौल बिगड़ सकता है। इस संबंध में थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में गांव नली हुसैनपुर निवासी तीन युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्...