संवाददाता, अगस्त 3 -- यूपी में मेरठ के भैसाली अड्डे से लापता बागपत के युवक अमित का एक वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। वीडियो में चार युवक अमित को नग्न अवस्था में बुरी तरह पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक इंस्टाग्राम के माध्यम में दोस्ती होने के बाद किसी युवती से मिलने के लिए चांदपुर पहुंचा था। परिजन की गुहार के बावजूद शुरू में यह मामला तीन थानों की पुलिस में उलझा रहा। मामला गंभीर होने के बाद चांदपुर पुलिस ने युवती और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बागपत के छपरौली क्षेत्र के गांव रठौड़ा निवासी अनुराग आर्य पुत्र बाबूराम ने सदर बाजार थाने में 13 जुलाई को तहरीर देते हुए बताया कि उसका तहेरा भाई अमित आर्य पुत्र वीर सैन 11 जुलाई को भैसाली अड्डे से लापता हो गया था। यह भी पढ़े...