नई दिल्ली, मई 30 -- दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद एक महिला का न सिर्फ यौन शोषण किया गया बल्कि उसे ब्लैकमेल कर एसिड अटैक की धमकी भी दी गई। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने डीयू से ग्रेजुएशन कर चुके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक महिला ने ऑनलाइन एक आदमी के साथ अपनी निजी तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद उसे एसिड अटैक और कई अन्य तरह की धमकियां मिलीं। महिला को कथित तौर पर परेशान करने के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट 37 साल के हिमांशु अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। अरोड़ा शादीशुदा है और उसका परिवार शाहदरा के फ्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में सेनेटरी का कारोबार चलाता है। महिला की मुलाकात अरोड़ा से 2021 में इंस्टाग्राम पर हुई और वे दोस्त बन गए। पुलिस ने कहा कि सम...