गंगापार, नवम्बर 3 -- इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती को अकेले बुलाया। विद्यालय के कमरे में दुराचार किया। दोस्तों से वीडियो बनवा लिया और कहीं शिकायत पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भाग गया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक, सहयोगी दो मित्रों तथा भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती की बसरही गांव के युवक से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हो गई। आरोप है कि 30 अक्तूबर की शाम युवक ने युवती को फोन कर गांव के स्कूल में बुलाया जहां पहले से मौजूद युवक और उसके दो दोस्तों ने पकड़ कर स्कूल के कमरे में दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक उससे दुराचार करने लगा शोर मचाने पर युवक के दोस्त बाहर से कमरा बंद कर फरार हो गए। युवक अपने भाई को फोन कर ...