जमशेदपुर, अगस्त 20 -- बिहार के नवादा जिले के देवधा गांव से भागी दो बच्चियों को टाटानगर रेल पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया। परिजनों ने सोमवार को नवादा थाने में सनहा दर्ज कराया था। इसमें आशंका जताई गई थी कि बच्चियां इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद किसी के बहकावे में आकर घर से भागी हैं। नवादा पुलिस की सूचना पर टाटानगर जीआरपी पहले से सतर्क थी। मंगलवार को जब दोनों बच्चियां साउथ बिहार एक्सप्रेस से उतरीं तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बच्चियों को थाना लाकर परिजनों और नवादा पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद परिजन नवादा पुलिस के साथ टाटानगर पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...