बदायूं, जून 19 -- उझानी, संवाददाता। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती कुछ दिन में प्यार में बदल गई। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा तो युवक युवती को लेकर फरार हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बरेली के युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। गांव निवासी एक युवती की बरेली के इज्जतनगर बाईपास निवासी बंटी मौर्या से इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों की दोस्ती से प्यार में बदल गई। जिसकी युवती के परिवार को भनक तक नहीं लगी। दो दिन पूर्व युवक युवती को बहला-फुसलाकर कर ले गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...