गाज़ियाबाद, मई 13 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने युवक पर सरेराह छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती की और बात न करने पर उनसे छेड़छाड़ कर रहा है। सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती की कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर अनुज कुमार नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया। हालांकि उसके शादीशुदा होने का पता चलते ही पीड़िता ने बात करनी बंद कर दी। आरोप है कि अनुज उनका पीछा करता है और रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें करता है। पीड़िता ने अपने भाई को इस बारे में बताया तो आरोपी पीड़िता के साथ उनके भाई को भी जान से मारने की धमकी दी। एसीपी लोनी सिद्धार्...