मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी से पंजाब के मोहाली निवासी युवक ने इंस्टग्राम पर दोस्ती की। तीन दिन पहले उसे बहलाफुसला कर साथ ले गया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के कांशीराम नगर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी बीते 6 सितंबर को दोपहर कीब एक बजे घर से लापता हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि पंजाब के मोहाली जिले के सेहूराम सास नगर निवासी संजय कुमार नाम का युवक अपने दो साथियों की मदद से उसकी बेटी को बहलाफुसला कर अगवा कर ले गया है। महिला के अनुसार आरोपी संजय कुमार ने उसकी बेटी को इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसा लिया था। आरोपी संजय के पास कॉल करके पूछा तो उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी द...