लखनऊ, सितम्बर 15 -- मोहनलालगंज। संवाददाता मोहनलालगंज के सिसेंडी क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी से बस्ती के रहने वाले हामिद रजा ने पहले दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर 9 दिन पहले बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिवारीजनों ने तलाश की तो पता चला कि एक मोबाइल नम्बर पर किशोरी बात करती थी। किशोरी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रविवार को किशोरी व आरोपी युवक को बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। 17 वर्षीय किशोरी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर बस्ती जिले के पिपरा रहीम (रूदौली) में रहने वाले हामिद रजा (20) से हो गई। आरोपी युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर 5 सितम्बर को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पड़ताल में परिजनों को पता चला कि किशोरी एक मोबाइल नम्बर पर अक्सर बातचीत कर...