मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर विशाल नाम का युवक बहलाफुसला कर अगवा कर ले गया। किशोरी के मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की है। थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की उम्र 16 वर्ष है। बीते 25 अप्रैल को शाम करीब छह बजे बेटी गायब हो गई। मां ने बताया कि उसकी बेटी से विशाल नाम का युवक इंस्टाग्राम पर दोस्ती किया था। आरोप लगाया कि विशाल उसकी बेटी को जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...