नई दिल्ली, जुलाई 18 -- जयपुर के सांगानेर इलाके में इंटरव्यू के बहाने होटल बुलाकर युवती से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती की, फिर नौकरी का झांसा देकर उसे फंसाया। कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती अलवर जिले की रहने वाली है और उम्र करीब 21 साल है। कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर उसकी आरोपी युवक से पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद को एक प्राइवेट कंपनी का मालिक बताया और कहा कि वह युवती को अपनी कंपनी में अच्छी सैलरी पर नौकरी दिला सकता है। युवती ने झांसे में आकर भरोसा कर लिया। होटल में इंटरव्यू का झांसा 14 जुलाई को आरोपी ने युवती को जयपुर बुलाया और कहा कि वह उस...