रामपुर, अप्रैल 18 -- उत्तराखंड की रहने वाली विवाहिता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक ने उसको प्रेम जाल में फंसा लिया। बुधवार शाम शादी का झांसा देकर युवक ने प्रेमिका को अपने गांव बुला लिया। रात भर गांव के पास जंगल में रुककर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह आरोपी विवाहिता को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना अजीम नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी एक युवक का उत्तराखंड के उधमसिंह नगर निवासी विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक साल पहले दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। बुधवार शाम प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका को रामपुर बुला लिया। आरोपी रात को प्रेमिका के साथ जंगल में एक ट्यूबवे...