गोरखपुर, जून 2 -- गोरखपुर के खोराबार में सब्जी की खेती करने वाले परिवार की दो चचेरी बहनों को इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद नौकरी का लालच देकर बिहार बुला लिया गया। यहां डेढ़ लाख रुपये में बेच कर सेक्स रैकेट में ढकेल दिया गया। पूर्णिया में बेची गई दोनों किशोरियों को मोतिहारी के एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया। उन पर देहव्यापार के लिए दबाव बनाया जा रहा था और इनकार करने पर खाना बंदकर मारपीट की जा रही थी। इसी बीच सक्रिय हुई गोरखपुर पुलिस ने दोनों बहनों को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में शामिल दो अन्य की तलाश में पुलिस टीम ने बिहार में डेरा डाल रखा है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले के तुरकोलिया थाना क्षेत्र के बेलवा राय खास निवासी महेश और उसकी पत्नी गीता के रूप मे...