नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- प्रयागराज में 11वीं की छात्रा की सात बार चाकू गोंदकर बेरहमी से हत्या करने वाला गिरफ्तार हो गया है। हत्यारा फौजी यानी सेना का जवान है। इंस्टाग्राम पर उसकी छात्रा से दोस्ती और फिर प्यार हुआ था। इसी बीच फौजी की शादी कहीं और तय हो गई। 30 नवंबर को बारात जानी थी। इसकी जानकारी छात्रा को हुई तो वह विरोध करने लगी। छात्रा से पीछा छुड़ाने के लिए ही फौजी ने अपनी शादी से बीस दिन पहले खौफनाक साजिश रची। छात्रा की हत्या कर शव को सुनसान में ले जाकर जमीन में गाड़ दिया था। संयोग से कुत्तों ने जमीन खोद दी तो छात्रा का हाथ दिखाई देने लगा। इसके बाद हत्या की जानकारी हुई और पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने आरोपी को कुसुंगुर गांव के समीप मनसैता नदी के पुराना पुल के पास गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू और फावड़ा भी बरामद कर लिया...