बदायूं, मई 11 -- इंस्टाग्राम पर देशविरोधी वीडियो पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ बदायूं की हजरतपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पता चला है कि युवक वर्तमान में दिल्ली में रह रहा है और उसने वहीं वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के चितरी गांव के रहने वाले शादाब खान ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक रील पोस्ट किया है, जिसमें वह पाकिस्तानी झंडे के साथ दिखाई दे रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद हजरतपुर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शादाब की तलाश शुरू कर दी है। हजरतपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शादाब वर्तमान में द...