अयोध्या, मई 12 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मीठे गांव के पास स्थित महाशय फिलिंग स्टेशन पर रविवार दोपहर युवकों के एक समूह ने जमकर हंगामा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें कुछ युवक हॉकी और फावड़े जैसे हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं। फिलहाल आपका अपना 'हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हंगामे के दौरान एक बाइक सवार युवक को धक्का देकर गिरा दिया गया,जबकि दूसरे युवक ने फावड़े से हमला करने की कोशिश की। इस दौरान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बढ़ते हंगामे को देखकर पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी और ग्राहक डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली इनायत न...