हल्द्वानी, अक्टूबर 14 -- हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की एक महिला इंस्टाग्राम पर भेजे गए ऑनलाइन जॉब लिंक के चक्कर में 17 लाख से अधिक की ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर नौकरी का लिंक आने के बाद उसने लिंक खोला तो उसे एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें निवेश पर भारी लाभ देने का दावा किया गया। कॉलर ने पहले मामूली रकम निवेश करने को कहा। महिला ने जब पहली बार 800 रुपये जमा किए, तो उसे 1,030 रुपये वापस कर दिए गए। इससे भरोसा होने पर महिला ने धीरे-धीरे कई किस्तों में कुल 17.62 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा दिए। यह भी पढ़ें- नाबालिग के अपहरण-रेप में भाजपा नेता को जेल, पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा महिला के अनुसार, जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो कॉलर ने कहा कि उसका खाता 'फ्रीज' हो गया है और रकम वापस नहीं दी ज...