जबलपुर, अगस्त 1 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्राइवेट स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नकाबपोश शख्स ने स्कूल परिसर में घुसकर एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। यह दिल दहलाने वाली घटना स्कूल के अन्य छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी में हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।नकाबपोश हमलावर ने बरपाया कहर जानकारी के मुताबिक, यह चौंकाने वाला हादसा जबलपुर के अधरताल इलाके में स्थित सिम्बायोसिस स्कूल में हुआ। एक युवक, जिसने अपने चेहरे को रूमाल से ढक रखा था, स्कूल के परिसर में घुसा और अचानक एक छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावर की इस हरकत ने स्कूल में मौजूद हर शख्स को हैरान कर दिया। View this post on Instagram A post shared by Arya Samay (@arya_samay)

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना यह पूरी व...