लखनऊ, जून 9 -- सरोजनीनगर में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा कि उसकी मौत सुबह पांच बजे ट्रेन से होने वाली है...। सोमवार तड़के 3:30 बजे मेटा कम्पनी ने इस पोस्ट का सोशल मीडिया सेन्टर को अलर्ट भेजा। अफसरों ने इसका तुरंत संज्ञान लिया और लोकेशन पता कर लखनऊ के सरोजनीनगर थाने पर सूचना दे दी। पांच मिनट में ही एक सब इंस्पेक्टर इस युवक के घर पहुंचे। यहां युवक घर पर नहीं मिला। उसे परिवारीजनों के साथ ढूंढ़ा जाने लगा तो वह रेलवे ट्रैक की तरफ जाते दिखा। वह पुलिस को देखकर दौड़ा लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पुलिस और घर वालों ने उसे समझाया। उसने अपनी गलती मानी और कहा कि अब कभी ऐसा नहीं करेगा। पुलिस ने जब उससे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे थे तो उसने कहा कि वह पढ़ाई कर रहा है। उसे इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए 'फाइव जी मोबाइल चाहिए था लेकिन घर वाले उसे नहीं दिला ...