लखनऊ, अगस्त 7 -- आशियाना पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, रेकी कर घर करते थे चिन्हित 35 लाख के जेवर व घटना में प्रयुत बाइक बरामद लखनऊ, संवाददाता इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर चोरों के गिरोह के सदस्य एक-दूसरे से जुड़े थे। इंस्टाग्राम पर ही चोरी की योजना बनाते थे। सभी कोड वर्ड में बात करते थे। लखनऊ में रह रहा एक सदस्य बंद घरों की रेकी कर चिन्हित कर लेता था। इसके बाद इंस्टाग्राम पर लोकेशन भेज देता था। लोकेशन मिलते ही गिरोह के तीन अन्य सदस्य लखीमपुर से बाइक से लखनऊ आकर माल लेकर भाग जाते थे। ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को आशियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन घटनाओं का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए 35 लाख रुपए कीमत के जेवर व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। इंस्टाग्राम पर 99 ग्रुप के जरिए जुड़े थे एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल न...