नई दिल्ली, अगस्त 15 -- भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद महीने अष्टमी तिथि को हुआ था। काली, अंधियारी रात को भगवान के जन्म का उत्सव हर साल भक्त बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। घर से लेकर मंदिरों में बाल लीलाओ की झांकी सजाने के साथ ही उन्हें तरह-तरह के पकवान का भोग लगाया जाता है। वहीं एक दूसरे को लोग भक्ति के रंग में खास संदेश भेजकर भगवान की कृपा पाने की कामना करते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की फोटोज और कैप्शन लिखते हैं। इंस्टाग्राम हो या फेसबुक फोटोज के साथ आप भी इन सुंदर कैप्शन को लिखें और ढेर सारे लाइक्स पाएं। 1) राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों की रास इन्हीं से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन खासहैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2) जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे। दुनिया के रैन ब...