लखनऊ, अक्टूबर 8 -- बहन के इंस्टाग्राम पर अश्लील बातें करने वाले युवक से छात्रा के भाई ने शिकायत की तो उसने कई दोस्तों के साथ हमला कर दिया। दबंगों ने छात्र के भाई व उसके दोस्त को दौड़ाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। ठाकुरगंज निवासी एक युवक के मुताबिक उसकी 14 वर्षीय बहन 10वीं की छात्रा है। आरोप है कि दुबग्गा निवासी एहसान उसकी बहन से इंस्टाग्राम पर चैट करता है और अश्लील बातें करता है। बहन का मोबाइल चेक करने पर जानकारी हुई। इसके बाद उसने मंगलवार की शाम आरोपी एहसान से बात कर उसके परिजनों से शिकायत करने की बात कही। इस पर एहसान ने उसे दुबग्गा आने को कहा। युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ दुबग्गा के सीतापुर बाईपास पर थाने के पीछे मस्जिद के पास पहुंचा। जहां एहसान, मुर्तजा, चांद और कमर सहित कई अ...