मुरादाबाद, मई 1 -- इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने और कमेंटबाजी के विवाद में एक युवक को चार बाइक सवार तमंचे के बल पर अगवा कर ले गए। अगवानपुर पुल के नीचे ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं सॉरी बुलवा कर वीडियो भी बनवाई। घायल युवक के चाचा की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के हरथला रामलीला मैदान निवासी अरुण कुमार भटनागर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा सिद्धार्थ भटनागर(19) बीते 26 अप्रैल को रात करीब 9 बजे कांठ रोड पर कॉसमॉस अस्पताल के पास दोस्तों के साथ खड़ा था। आरोप लगाया कि उसी दौरान गांव भटावाली निवासी वंश चौधरी, ऋषभ, आर्यन और अनस वहां पहुंच गए। आते ही चारों ने सिद्धार्थ से कहा कि तू इंस्टाग्राम पर बहुत बनता है इस पर सिद्धार्थ ने जवाब दिया कि तुम भी मुझे इंस्टागाम पर गाली देते हो।...