संवाददाता, जुलाई 20 -- यूपी में पति-पत्नी के बीच बेवफाई के किस्से आए दिन सुनने को मिल रहे हैं। इसी बीच गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला इंस्टाग्राम दोस्त के साथ पंजाब भाग गई। उसके दो बच्चे 19 साल की बेटी और 10 साल का बेटा भी है। महिला के पति ने कोतवाली थाने में शनिवार की रात केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।गहने रुपये भी साथ ले गई महिला कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले परविंदर (काल्पनिक नाम) ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परविंदर ने बताया कि अपनी 42 वर्षीय पत्नी को सोने के जेवरात और 2 लाख रुपये दिए थे। दोनों बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनकी पढ़ाई के लिए गहने और रुपये सुरक्षित रखने को कहा था। यह भी पढ़ें- यूपी के प्राइमरी स्कूलों को बेहतर बनाने वाले ARP-SRG के लिए खुशखबर...