सहारनपुर, जुलाई 10 -- मिर्जापुर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव मगनपुरा निवासी साबिर पुत्र फुरकान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की वीडियो वायरल की थी। मिर्जापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार द्वारा थाने के उप निरीक्षक नितिन कुमार के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। जिसके बाद गठित टीम ने एक सटीक सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चालान कर एसडीएम बेहट के समक्ष पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...