कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता फर्जी आईडी बनाकर सैनी इलाके की एक युवती की आपत्तिजनक फोटो उसके पुरुष मित्र ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। इससे पीड़िता के साथ उसका पूरा परिवार परेशान हो गया। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सैनी इलाके के युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन मंझनपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी करती थी। पीड़ित के मुताबिक मंझनपुर के मानपुर गौरा निवासी करन सिंह पुत्र शिवमोहन पटेल से उसकी बहन की दोस्ती हो गई। उसी ने बहन को नौकरी दिलाई थी। आरोप है कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर पीड़ित की बहन के नाम की फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद 29 नवंबर को उसमें अमर्यादित शब्दों के साथ बहन की फोटो अपलोड कर दी। पोस्ट की जानकारी होते ही पीड़िता के साथ उसके परिवारीजनों के होश उड़ गए।...