अलापुर (बदायूं), जुलाई 13 -- कहतें है प्यार अंधा होता है। अपनी मोहब्बत के लिए लोग सात समंदर से भी पार पहुंच जाते हैं। यूपी के बदायूं से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली एक युवती को इंस्टाग्राम के जरिए बदायूं की नाबालिग लड़की से दोस्ती हो गई। दोनों ने एक-दूसरे से फोन पर बातचीत शुरू कर दी। दोस्ती प्यार में बदल गई तो राजस्थान की युवती अपनी दोस्त के पास बदायूं आ गई। दोनों ने एक साथ रहने की कसमें खाईं तो मौका पाकर घर से भाग निकलीं। युवती अपनी दोस्त को गुरुग्राम ले गई। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से जांच की और सर्विलांस के जरिए दोनों को गुरुग्राम से बरामद कर लिया। आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है, जबकि पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। पुलि...