गोरखपुर, नवम्बर 9 -- थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के झरवा गांव में सोशल मीडिया पर हुई मामूली बात का विवाद हिंसा में बदल गया। इंस्टाग्राम चैट के विवाद को लेकर गांव के ही दो युवकों ने एक युवक की मारपीट कर दी और गोली से जान से मारने की धमकी भी दी है। रविवार सुबह तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक, झरवा गांव निवासी सुनीता देवी, पत्नी सत्यनारायण निषाद ने थाना रामगढ़ताल में तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा कृष्णा निषाद का बगल के गांव मंझरिया निवासी प्रदीप यादव (पुत्र भकोल यादव) से इंस्टाग्राम पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कृष्णा निषाद मंझरिया चौराहे पर अंडा लेने गया था, तभी प्रदीप यादव अपने साथी गोरख यादव के साथ वहां पहुंच गया। दोनों ने पहले कृष्णा को गालियां दीं और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। आसपास के लोगों ने किसी तरह ...