जमशेदपुर, जून 30 -- शहर में स्टंट करने वाले बाइकर्स सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ही नहीं कर रहे, बल्कि अपराध की दुनिया में भी शामिल होने लगे हैं। हाल ही में एक्सएनआर 46 नामक स्टंट ग्रुप के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ कई जानकारियां मिली हैं। उनसे पूछताछ में सामने आया कि शहर में ऐसे कम से कम आठ और स्टंट ग्रुप सक्रिय हैं, जिनके कुछ सदस्य लूटपाट की घटनाओं में भी संलिप्त पाए गए हैं। इन ग्रुप की पहचान जमशेदपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से की है। लूट की बढ़ती घटनाओं को लेकर जब जांच आगे बढ़ी तो पाया गया कि कई मामलों में अपराधी नंबर प्लेट के बिना बाइक से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस को शक हुआ कि ये वही युवा हैं, जो दिन में स्टंट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं और रात में लूट की घटना को...