वपीय संवाददाता, जुलाई 4 -- बिहार के गयाजी की रहने वाली एक शादीशुदा महिला की इंस्टाग्राम पर पटना के एक युवक से जान-पहचान हुई। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे लव अफेयर में बदल गई। जब रिश्तों में खटास आई तो महिला ने पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया। इस बीच प्रेमी की भी शादी हो गई, तो अपनी पूर्व प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसने मर्डर कर दिया। मृतका की पहचान गयाजी के ग्वालबिगहा निवासी करण मांझी की पत्नी सुंदरी देवी (30) के रूप में हुई है। हत्या के बाद उसके शव को पहले जमीन में गाड़ा गया, बाद में खुसरूपुर में हेमजापुर फोरलेन के पास फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार सुंदरी देवी की हत्या उसके पूर्व प्रेमी मनीष यादव और उसके सालों ने मिलकर की थी। मनीष पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टेकाबीघा का रहने वाला है। वह फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस ने उस...