नोएडा, मई 2 -- दादरी, संवाददाता। फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले युवक ने इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बादलपुर क्षेत्र निवासी छात्रा इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी इंस्टाग्राम के जरिये बुलंदशहर निवासी आमिर से दोस्ती हो गई। युवक दादरी स्थित एक दुकान पर फर्नीचर बनाने का काम करता है। इसके बाद दोनों कॉलेज के बाहर कई बार मिले। आमिर रोजाना कई घंटे छात्रा से फोन पर बात करता था। आरोप है कि आमिर छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ बुलंदशहर ले गया। आमिर ने छात्रा को एक कमरे में बंद कर दिया और करीब 20 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा गुरुवार को आमिर के चंगुल से निकलकर परिजनों के पास पहुंची। छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई।...