बाराबंकी, मई 22 -- बाराबंकी। असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर निवासी प्रदीप कुमार ने साइबर ब्लैकमेलिंग की शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। प्रदीप का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप आईडी से उसे तथा उसकी होने वाली पत्नी रीता को बीते दो महीनों से ब्लैकमेल किया जा रहा है। पीड़ित प्रदीप ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उक्त व्यक्ति ने इंस्टाग्राम आईडी से उन्हें समाज विरोधी आरोपों, वैवाहिक संबंध बिगाड़ने, जान से मारने, और निजी फोटो वायरल करने जैसी धमकियाँ दे रहा है। इसके साथ ही 13 मई को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी दी गई, जिसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को दी गई है। प्रदीप का कहना है कि उसने अब तक बाराबंकी साइबर सेल, थाना असन्द्रा तथा पुलिस अधीक्षक कार्...