दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दिल्ली में इंस्टाग्राम चैट पर शुरू हुई बात बाद में कथित तौर पर दिल्ली में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म पर जाकर खत्म हुई। डिलीवरी एजेंट का काम करने वाले दुष्कर्म के आरोपी युवक ने खुद को आर्मी लेफ्टिनेंट बताकर पीड़ित महिला डॉक्टर से दोस्ती की थी। पीड़ित महिला की ओर से इस संबंध में 16 अक्टूबर को पुलिस को दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक आरव मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपी और महिला अप्रैल महीने में इंस्टाग्राम पर मिले थे और सितंबर तक दोनों बातचीत करते रहे। आरोपी ने कथित तौर पर डॉक्टर से दोस्ती करने के लिए खुद को इंडियन आर्मी का लेफ्टिनेंट बताया था। महिला डॉक्टर ने 16 अक्टूबर को आरव को साउथ दिल्ली के सफदरजंग में अपने घर बुलाया था। पुलिस के मुताबिक, छतरपु...