देवरिया, नवम्बर 11 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। इंस्टाग्राम पर एक युवक की दोस्त बनी युवती ने शादी के झांसे में आकर आठ लाख रुपए गंवा दिए। युवक ने उसे झांसा देकर दो बैंक खातों में यह धनराशि मंगवा लिया। युवती को ठगी की जानकारी तक हुई, जब युवक ने रुपये लेने के बाद अपना मोबाइल बन्द कर दिया। मामले में पीड़ित युवती के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों बातचीत करना शुरू कर दिए। कुछ दिन बात करने के बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा देर रुपयों की मांग की। जिसके बाद युवती ने अपने जेवरात बेचकर युवक के दो बैंक खातों में आठ लाख रुपये भेज दिए। रुपये मिलने के बाद युवक ने अपना मोबाइल बन्द कर दिया। युवक का मोबाइल बन्द होने पर युवती को ठगी की जानकारी हुई। ज...