गोरखपुर, अप्रैल 24 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। इंसेफेलाइटिस के नजरिए से अति संवेदनशील गांव का बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भ्रमण किया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को गांव में साफ-सफाई, छिड़काव के साथ ही ग्रामीणों को हीटवेव से बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार के साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने संवेदनशील ग्राम पंचायत भैरवां का भ्रमण किया। इस दौरान गांव में जलजमाव, साफ-सफाई के साथ ही नालियों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने चोक नालियों की सफाई के निर्देश दिए। जांच के दौरान गांव में सफाई कर्मचारी मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव करते पाए गए। अधिकारियों ने इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के प्रति लोगों को सतर्क किया। वहीं अधिकारियों ने हीटवेव से बचाव के लिए ग्रामीणों को तेज ...