बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। अपने कारनामों के लिये चर्चित फैजगंज बेहटा थाना पुलिस किसी भी हद तक जाने तैयार है। ओरछी में टीना किन्नर के घर हुई डकैती के खुलासे के बाद बरामद माल पर नया विवाद खड़ा हो गया है। डकैती के बाद बरामद 700 सोने में से 35 ग्राम का ब्रेसलेट पर फैजगंज पुलिस ललचा गई। 35 ग्राम सोना कम होने पर हेडमोहर्रिर ने उसे माल खाने में रखने से इंकार किया। शिकायत एसएसपी तक पहुंची तो हड़कंप मच गया है। जिसके बाद एसएसपी ने जांच की जिम्मेदारी एसपी देहात हृदेश कठेरिया को सौंपी है। फैजगंज के ओरछी 21 अक्टूबर की सुबह हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया था। पुलिस ने नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 700 ग्राम सोना, दो किलो 200 ग्राम चांदी और साढ़े आठ लाख रुपये नकद बरामद किए थे। बरामद माल को मालखाने में जमा करने की...