बांदा, जून 4 -- पैलानी, संवाददाता। आरोपित ने मासूम को घर ले जाकर दरिंदगी की और बेहोश होने पर उसे मरा समझकर इंसुलेटेड चिलर आइस बॉक्स में रखा। इसके बाद साइकिल से पदार्थपुर जंगल ले गया, जहां झाड़ियों में फेंकने के बाद घर लौटा। नशे में धुत होने के साथ कपड़ों में खून की छींटें भी थी। आसपास के लोगों के पूछने पर गिरने से चोट लगने और खून निकलने की बात कही। आरोपित सुनील निषाद के घर के पास रहनेवाले लोगों के मुताबिक, बच्ची के लापता होने का हल्ला मचने पर आरोपित थोड़ी देर बाद अपने घर से बाहर निकला। वह नशे में धुत था। इस वजह से उससे कोई पूछताछ नहीं की गई। उसने घर के अंदर से इंसुलेटेड चिलर आइस बॉक्स निकाला। साइकिल के कैरियर पर रखा। इसके बाद चला गया। सोचा कि मछलियों को बॉक्स में रखकर बेचने जा रहा होगा। शाम छह बजे साइकिल पर इंसुलेटेड चिलर आइस बॉक्स लेकर ल...